किच्छा – (मोहम्मद यासीन )चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल कोली चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद किच्छा में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता नजर आ रहा है। भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों की अपेक्षा निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव प्रचार में आगे निकलते दिखायी दे रहे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान में निर्दलीय ताल ठोक रहे छोटे लाल कोली उर्फ छोटू भाई ने भी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दी है। निर्दलीय उम्मीदवार छोटे लाल को कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपना पूरा समर्थन देकर उनका चुनाव प्रचार किए जाने से कांग्रेस प्रत्याशी को इसका नुकसान होता दिखायी दे रहा है। छोटे लाल ने नगर के ग्राम सिरौली कला, इंदिरा नगर, जनसम्पर्क करते हुए मतदाताओं से समर्थन मांगा और अपने पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की।
कोली ने कहा कि उनका परिवार करीब 45 वर्षों से समाजसेवा में जुड़ा हुआ है और हर वर्ग जाति के लोगों से उनका निजी सबंध होने का लाभ उन्हें चुनाव में मिल रहा है।
उन्होंने कहा क्षेत्र की समस्याओं से वे भली भांति परिचित हैं और विजयी होने के बाद समस्याओं का निस्तारण कर नगर पालिका को मॉडल नगर पालिका के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा।