Highlight : तलवारबाज प्रधान को पुलिस का साथ, अपहरण का आरोप, चालान कर छोड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तलवारबाज प्रधान को पुलिस का साथ, अपहरण का आरोप, चालान कर छोड़ा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

नानकमत्ता : ऊधमसिंह नगर जनपद के सितारगंज ब्लॉक के ग्रामसभा ध्यानपुर के प्रधान समर सिंह और उसके भाई बलविंदर सिंह ने अपने साथियों के साथ ध्यानपुर के वार्ड मेंबर के प्रस्तावक के घर जाकर जमकर गुंडागर्दी और मारपीट कर वार्ड मेंबर के प्रस्तावक का घर से अपहरण कर लिया।

प्रधान समर सिंह ने तलवार लेकर रोशन सिंह के साथ घर में घुसकर मारपीट की। उसके बाद उसका अपहरण किया और उसे अपने घर के कमरे में बंद करके जमकर उसकी पीटा गया। ग्राम प्रधान ने अपना प्रभाव दिखाने के लिए पुलिस को सूचना दी कि रोशन सिंह स्मैक बेचता है।

लेकिन, जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरी सच्चाई सामने आई। नानकमत्ता पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि प्रधान समर सिंह ने गलत जानकारी दी है। लेकिन, सवाल पुलिस पर भी उठ रहे हैं। पुलिस ने ग्राम प्रधान और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा करने के बाजय पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़े दिया।

Share This Article