Entertainmenthighlight

Salaar Collection Day 1: ‘सालार’ ने तोड़ा ‘जवान’ का रिकॉर्ड, प्रभास की फिल्म बनी सबसे बड़ी ओपनर, जानें आंकड़े

Salaar Box Office Collection Day 1: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सालार: पार्ट-1 सीजफायर’ सिनेमाघरों में आज यानि की 22 दिसंबर को रिलीज़ की जा चुकी है।

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान की डंकी के साथ क्लैश हुआ है। लेकिन उसके बावजूद प्रभास की फिल्म का जबरदस्त क्रेज लोगों के बीच दिख रहा है। ऐसे में फिल्म ने आते ही शाहरुख़ की जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

prabhas salaar first song

प्रभास की सालार की एडवांस बुकिंग

प्रभास की सालार ने एडवांस बुकिंग में ही करीब 50 करोड़ के आस पास का कलेक्शन कर लिया है। जो की डंकी की पहले दिन की कमाई (30 करोड़) से ज्यादा है। इसके साथ ही फिल्म ने किंग खान की जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई की है।

‘सालार’ की ऐतिहासिक ओपनिंग!

प्रभास की ‘सालार’ ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा दिया। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए थिएटर के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ लगी हुई है। ज्यादातर शो हाउसफुल है।

ऐसे में सालार के ओपनिंग डे कलेक्शन के अर्ली एस्टीमेट आ गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सालार’ की शुरुआत 95 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग के साथ हो सकती है। हालांकि ये सिर्फ अनुमानित आकड़ें है। ऑफिशियल डाटा में कलेक्शन थोड़ा बहुत चेंज हो सकता है।

‘सालार’ ने तोड़ा डाला ‘जवान’ का रिकॉर्ड!

सालार ऐतिहासिक ओपनिंग करने वाली है। पहले ही दिन फिल्म 95 करोड़ की कमाई कर सकती है। सालार नया रिकॉर्ड लिखने वाली है। ऐसे में शाहरुख खान की जवान का सबसे बड़ी ओपनिंग (75 करोड़) करने का रिकॉर्ड टूट जाएगा। प्रभास की सालार सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है।

Back to top button