Udham Singh Nagar

बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट, गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

Breaking uttarakhand newsउधमसिंह नगर : जिले के गदरपुर में कुछ दिन पहले विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से कर्मचारी अधिकारियों में रोष है जिसको लेकर कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है।

बता दें कि गदरपुर में पत्थरकुई गांव में कर्मचारी अधिकारियों के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने से आक्रोशित कर्मचारी अधिकारी लगातार धरने प्रदर्शन पर हैं आज दिनेश चंद्र गुरु रानी प्रदेश अध्यक्ष ऊर्जा ऑफिसर सत्संग के अध्यक्ष ने बताया कि आज हम लोग गदरपुर बिजली घर में उपस्थित हैं और लगातार अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा कि हमारे दो कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी जिस को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है और स्टे की बात कह रही थी जो कि गलत है। कहा कि आरोपी द्वारा कोई स्टे नहींं आ गया है बल्कि उस आदेश में इन्वेस्टिगेशन अफसर को सही तरीके से जांच करने की बात कही है और कोर्ट को अवगत कराने की बात सामने आई थी लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वो आज एसएससी उधम सिंह नगर से मिलेंगे और गिरफ्तारी की मांग करेंगे अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो यूनियन के आगामी बैठक के बाद अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा।

Back to top button