गौर हो की अभिनंदन ने मिग 21 से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था, जबकि मिराज 2000 के पायलट्स ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों पर बमबारी की थी।
नए स्थान पर हुई कमांडर की पोस्टिंग
सरकारी सूत्रों के अनुसार कमांडर अभिनंदन के पोस्टिंग ऑर्डर आ चुके हैं। श्रीनगर से बाहर पश्चिमी क्षेत्र में किसी एयरबेस पर अभिनंदन की पोस्टिंग होगी। एक बार फिट हो जाने के बाद उन्हें विमान उड़ाने की अनुमति मिल जाएगी। सेना में दिए जाने वाले शौर्य पुरस्कारों में परम वीर चक्र और महावीर चक्र के बाद वीर चक्र का नाम आता है।
1 मार्च को पाक के अफसरों ने वाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन को भारत को सौंपा
गौर हो की भारतीय वायुसेना के द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना के द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की गई। पाक के एफ-16 विमानों को भारतीय वायुसेना ने मिग-21 के बूते खदेड़ा। इस दौरान पायलट अभिनंदन पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में गिर गए। 1 मार्च को पाक के अफसरों ने वाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन को भारत को सौंपा।