
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन चाहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने कांग्रेस चुनाव समिति की बैठख के दौरान आप के साथ गठबंधन की संभावना पर हरियाणा कांग्रेस नेताओं से राय मांगी है। हालांकि हरियाणा कांग्रेस के नेता लगातार अपने बयानों में आप के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार करते रहे हैं।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। इसके पहले हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने थे। लेकिन बिश्नोई महासभा ने चुनाव आयोग से तारीख को बदलने की मांग की थी। बिश्नोई समाज के अनुसार गुरु जम्भेश्वर वार्षिक उत्सव है, ऐसे में वोटिंग परसेंटेज कम न हो, इसलिए चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी।