जोशीमठ : उत्तराखंड में चीन सीमा से लगी भारतीय सीमा पर सर्वे करने गए भारतीय सेना के 117 इंजीनियरिंग दल का एक पोर्टर के पांच जुलाई से लापता चल रहा है। रुद्रप्रयाग जिले के रांसी गांव सचिन जून माह में बतौर पोर्टर सेना की 117 इंजीनियरिंग में भर्ती हुआ था।
लापता युवक के पिता हरिमोहन ने जोशीमठ एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि सचिन सेना के जवानों के साथ चीन सीमा क्षेत्र सुमना गया था। लेकिन पांच जुलाई से वह वापस नहीं लौटा है।
क्षेत्र में काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। हरिमोहन ने कहा कि सचिन की खोज के लिए सेना की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है। उन्होंने एसडीएम से मामले की जांच और सचिन की खोज करने की मांग उठाई है।