रुड़की : विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर के उर्स में सर्कस के नाम पर आने वाले जायरीनों को अश्लीलता परोसी जा रही है पर प्रशासन और पुलिस अधिकारी इस मामले में आँखे मूंदे हुए है. बड़ी बात यह है कि मेले में ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिस कर्मी भी भद्दे नाच का मज़ा लेने पहुँचते हैं. नृत्य बालाओं के अश्लील डांस को देखकर दर्शकों द्वारा पैसे भी लुटाए जाते हैं हालांकि सर्कस या किसी भी कार्यक्रम की अनुमति देने से पहले प्रशासन की तरफ से अनुबंध के दौरान किसी भी अश्लील या धर्म आस्था को ठेस पहुंचाने वाले कार्यक्रम को लेकर शर्ते पहले ही तय कर कोई भी ऐसा कार्यक्रम ना करने की बात कही जाती है. लेकिन ठेकेदार अपनी मोटी रकम को पूरा करने के लिए इस तरह के आयोजन करने को मजबूर हो जाते हैं.
वहीं ऐसे नाच गाने को लेकर कारी नसीम मंगलौरी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम को पिरान कलियर में नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही कहां कि ऐसे कार्यक्रमों को करके आस्था का मजाक ना बनाए जिसकी वह कड़ी निन्दा करते हैं।