देहरादून : आज मातृभूमि की रक्षा के लिए देवभूमि में 325 जांबाज अफसर तैयार हुए। आज देश को 325 जांबाज मिलेंगे। आज 325 जांबाज अफसर देश की के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो गए। बता दें कि देहरादून आईएमए में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जिसमें 325 भारतीय अफसर और 70 विदेशी कैडेट्स भी शामिल हैं। बारिश के कारण आईएमए की पासिंग आउट परेड एक घण्टा देरी से शुरू हुई। बारिश की बूंदा बांदी के बीच देश के जवानों ने सलामी ली और देश की रक्षा करने का प्रण लिया। कैडेट्स के परिवार वाले मास्क लगाकर परेड का लुफ्त उठाते दिखे।
आपको बता दें कि उपसेना प्रमुख ले. जनरल एसके सैनी ने रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी ली।कुल 395 कैडेट आज पासआउटहो रहे हैं जिसमे 70 कैडेट मित्र राष्ट्रों के भी शामिल हैं। 325 जांबाज अफसर अंतिम पग पार करते ही भारतीय सेना का हिस्सा बन जाएंगे।