सुरीली आवाज की धनी पूनम पाठक शिव के गाने से अपने गायकी के सफर की शुरुआत करने जा रही है। बहुमुखी प्रतिभावान पूनम ने इस गीत को खुद ही लिखा और काम्पोज किया है। ‘शिव जी मलंग बोल बम..’ गीत को लोकप्रिय संगीतकार रोहित कुमार (बॉबी) ने अपने सुरीले संगीत से सजाया है। फिलहाल इस गीत का टीजर रिलीज किया गया है। इस गाने को जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इस टीजर में पूनम की जादुई आवाज को सुना जा सकता है। साथ ही इसको बड़ी खुबसूरती से फिल्माया गया है, जो दिखने में काफी आकर्षक लग रहा है।
पूनम पाठक मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के थत्यूड की रहने वाली है। पूनम बताती हैं कि, गायकी का शौक उन्हें बचपन से ही रहा है। इसी संगीत प्रेम के चलते उन्होंने संगीत में शिक्षा लेने की ठानी। शादी के बाद बच्चों की परवरिश के साथ ही परिवार की तमाम जिम्मेदारियों के साथ-साथ पूनम ने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय देहरादून और लखनऊ से शिक्षा प्राप्त की। तमाम अडचनों के बीच उन्होंने संगीत के सफर को मुकाम तक पहुँचाने की ठानी है। इसी कड़ी में सावन माह के कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए शिव के गाने से पूनम ने संगीत के क्षेत्र में कदम रखा है। साथ ही उन्होंने इस गाने को उत्तराखंड के साथ-साथ देशभर के लोगों से प्यार मिलने की उम्मीद जताई है।