Udham Singh Nagar : पूजा मंडल हत्याकांड : सड़कों पर उतरे लोग, व्यापार मंडल ने किया हड़ताल का ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पूजा मंडल हत्याकांड : सड़कों पर उतरे लोग, व्यापार मंडल ने किया हड़ताल का ऐलान

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
पूजा मंडल हत्याकांड से लोगों में आक्रोश

pooja mandal murder case : सितारगंज में पूजा मंडल हत्याकांड मामले के बाद लोगों में उबाल है. आक्रोशितों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. वहीं व्यापर मंडल ने भी दोपहर चार बजे से बाजार बंद करने का एलान किया है.

व्यापार मंडल ने किया हड़ताल का ऐलान

बता दें बीते दिनों मिली नाले में एक सर कटी युवती की लाश मिली थी. जांच में पता चला कि युवती के लिव इन पार्टनर मुस्ताक अहमद जो की विशेष समुदाय का है उसने ही वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी सितारगंज के गौरीखेड़ा गांव का निवासी है. आक्रोशितों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं व्यापार मंडल ने बाजार बंद करे का ऐलान किया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें पूजा और मुस्ताक लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे. मुस्ताक ने पूजा को बिना बताए नवंबर 2024 में दूसरी महिला से शादी कर ली. पूजा को जैसे ही अपने प्रेमी की शादी कि जानकारी हुई उसने मुस्ताक के घर जाकर शादी का विरोध किया. 16 नवंबर को मुस्ताक ने पूजा को खटीमा के नदंन्ना काली पुलिया के पास ले जाकर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. हत्या के बाद आरोपी ने युवती के शव को नहर किनारे फेंक दिया और सिर को कट्टे में डालकर नहर में बहा दिया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।