highlightPithoragarh

ठंडा है पिथौरागढ़ में मतदाताओं का उत्साह, वोटिंग फीसदी बेहद कम

पिथौरागढ़ में हो रहे विधानभा उपचुनावों में मतदाताओं का उत्साह बेहद ठंडा पड़ा हुआ है। मतदाता वोट देने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहें हैं। शुरुआती दौर में बेहद कम प्रतिशत के बाद दिन चढ़ने के साथ वोटिंग फीसद कुछ बढ़ा जरूर लेकिन अब भी बेहद कम है।

गौरतलब है कि पिथौरागढ़ विधानसभा सीट प्रकाश पंत के निधन के चलते खाली हुई है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहें हैं। बीजेपी ने प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को टिकट देकर मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने अंजू लुंठी को प्रत्याशी बनाया है।

पिथौरागढ़ सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदाताओं के ठंडे पड़े उत्साह का पता इसी से चलता है कि सुबह ग्यारह बजे तक महज 16.04 फीसदी मतदान ही दर्ज किया गया था। दोपहर एक बजे जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 27.20 फीसदी मतदान हुआ। जबकि तीन बजे मतदान प्रतिशत 38.08 तक पहुंचा। कई जगहों से मतदान के बहिष्कार की खबरें भी आईं हैं। वहीं प्रकाश पंत के माता पिता ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जीजीआईसी स्थित मतदान केंद्र में जाकर इन दोनों बुजुर्गों ने सुबह ही अपना वोट डाला। वहीं भड़कटिया के कोटलीगांव निवासी 75 वर्षीय राधा देवी के वोट डालने की चर्चा भी खूब हो रही है। राधा देवी की तबियत बिगड़ी थी उन्हें 108 सेवा से अस्पताल ले जाना था लेकिन वो पहले वोट देने जाने पर अड़ गईं। बाद में उन्हें 108 सेवा से ही मतदान केंद्र लाया गया जहां उन्होंने अपना वोट दिया और इसके बाद अस्पताल पहुंची। pithoragarh by elections

मतदान के मद्देनजर केंद्रों में 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, दो जोनल मजिस्ट्रेट, दो जोनल अधिकारी और 15 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए एक कंपनी आईटीबीपी, दो कंपनी एसएसबी, दो प्लाटून पीएसी, दो राजपत्रित अधिकारी, एक इंस्पेक्टर, 43 सब इंस्पेक्टर, 211 कांस्टेबल, 214 होमगार्ड और एक सौ पीआरडी के जवान तैनात किए गए हैं।

Back to top button