उत्तरकाशी टनल हादसे को नौ दिन बीत चुके हैं। नौ दिन बाद सुरंग के अंदर कैमरा पहुंचा और मजदूरों की पहली फुटेज सामने आई। लेकिन प्रदेश में इस पर राजनीति शुरू हो गई है।
प्रदेश में टनल हादसे पर राजनीति शुरू
जहां एक ओर टनल हादसे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में इस पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। तो वहीं बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस पहले रेस्क्यू में सहयोग दे।
टनल चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट – यशपाल आर्य
सिलक्यार टनल हादसे को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस कई सवाल खड़े कर रही है। आपदा प्रबंधन तंत्र की पोल खुल जाने को लेकर जहां प्रदेश और केंद्र सरकार पर कांग्रेस हमला कर रही है। तो वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के द्वारा ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर टनल को भ्रष्टाचार की भेंट करार दिया गया है।
कांग्रेस ने की टनल हादसे की CBI जांच की मांग
साथ ही जिस तरीके से नवयुग कंपनी के द्वारा टनल निर्माण में भारी अनिताएं बरती गई है, उसको लेकर सीबीआई जांच की भी मांग उन्होंने की है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के द्वारा जो मांग की गई है वह बिल्कुल उचित है।
कांग्रेस पहले रेस्क्यू में करे सहयोग – बीजेपी
जहां एक ओर इस मामले में कांग्रेस सरकार पर हमलावर है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने भी इस पर कांग्रेस को जवाब दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पहले कांग्रेस को किस तरीके से सकुशल रेस्क्यू किया जाए इस पर सहयोग करना चाहिए। इस तरह की घटनाओं पर जांच हमेशा होती ही है। लेकिन पहले रेस्क्यू होना जरूरी है।