राहुल गांधी के संसद पर दिए बयान पर सियासत गरमा गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को शर्मशार करार दिया।
सीएम धामी ने किया पलटवार
सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा राहुल गांधी ने संसद में ‘भारत माता की हत्या’ शब्द का प्रयोग कर आज राहुल गांधी ने पूरे देश को शर्मशार करने का काम किया है। ये “शब्द, सोच और स्वप्न” या तो मुगल आक्रांताओं व अंग्रेजों के थे या फिर आज देश तोड़ने के लिए छद्म युद्ध लड़ रहे कांग्रेस के नेतृत्व में “महाठगबंधन” के हैं।
ये है पूरा मामला
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत हमारी जनता की आवाज है और उस आवाज की हत्या आपने हुई है। इसका मतलब आपने भारत माता की हत्या मणिपुर में की।