DehradunBig News

लाखों की चरस के साथ दो तस्कर अरेस्ट, पहाड़ों से लाकर मैदानी इलाकों में करते थे सप्लाई

देहरादून पुलिस जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाये हुए है. पुलिस ने 10-10 हजार के ईनामी नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 3 किलो 335 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. आरोपी पहाड़ी जिलों जनपदों से अवैध चरस लाकर देहरादून और हरिद्वार में नशा तस्करों को सप्लाई करते थे.

नशे पर देहरादून पुलिस का प्रहार

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में रायपुर के थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के अंतर्गत नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करना शुरू किया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ तस्कर पहाड़ों से चरस लेकर मैदानी इलाकों में सप्लाई कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभिया चलाना शुरू किया.

लाखों की चरस के साथ दो तस्कर अरेस्ट

पुलिस ने एफडी भवन रायपुर के पास एक डीएल नम्बर के संदिग्ध वाहन को तलाशी के लिए रोका. वाहन की तलाशी लेने पर वाहन सवार व्यक्ति नीरज कठैत और सौरभ चौहान के पास से 3 किलो 335 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई. जिसकी कीमत सातलख रुपए बताई जा रही थी. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. बता दें दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का ईनाम घोषित था.

पहाड़ों से लाकर मैदानी इलाकों में करते थे सप्लाई

पुलिस पूर्व में दोनों आरोपियों के दो अन्य साथी धर्मराज धामी और आयुष रावत को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उस समय भी दोनों आरोपी नीरज और सौरभ मौका देखकर फरार हो गए थे. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो पहाड़ी क्षेत्रों से अवैध चरस को एकत्रित कर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य स्थानों पर सप्लाई करते थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता था. आरोपी उक्त चरस को टिहरी और मसूरी से खरीदकर लाये थे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button