NainitalBig News

चौकी में बैठकर पुलिसकर्मी कर रहे थे ये काम कि उड़ गए SP सिटी के होश, किया लाइन हाजिर

नैनीताल से बड़ी खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी में पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान चौकी में बैठकर ताश खेल रहे थे। एसपी सिटी ने जब देर रात पुलिस चौकी में छापा मारा तो अंदर का नजारा देख कर वह हैरान हो गए। एसपी सिटी की शिकायत पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

चौकी में बैठकर पुलिसकर्मी खेल रहे थे ताश

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में 18 जनवरी की रात करीब सवा 12 बजे एसपी सिटी हरबंस सिंह ने लामाचौड़ पुलिस चौकी में छापा मारा। इस दौरान सड़क पर कोई भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। इस पर एसपी सिटी चौकी के अंदर गए तो चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी ताश खेलते नजर आए।

एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

एसपी सिटी को चौकी में देख सभी पुलिसकर्मी सन्न रह गए। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने इसकी रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को दी है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने व अनुशासनहीनता पर चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा व चालक सोबन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button