उत्तरकाशी : आज प्रदेशभर में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सीएम ने भी आज सुबह पौधा रोपकर प्रदेशवासियों को पौधे लगाने और हरियाली का संदेश दिया। सफेद पोश नेताओं से लेकर खाकी धारियों ने भी आज थाने-कोतवाली में पौधे रोपकर हरेला पर्व मनाया।
देहरादून ने रचा इतिहास
वहीं बात करें देहरादून की तो आज देहरादून ने इतिहास रचा। जी हाँ, देहरादून जिले ने इस बर्फ हरेला पर्व पर 1 घण्टे में 2 लाख 75 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा था,लेकिन देहरादून जिले में इस बार 1घण्टे में 3 लाख 50 हजार के लगभग पौधों का वृक्षारोपण करने का रिकॉर्ड बनाया।
बड़कोट थाने के पुलिसकर्मियों ने रोपे पौधे
वहीं उत्तरकाशी समेत प्रदेशभर के जिलों में पौधा रोपण किया गया। लोगों के साथ पुलिसकर्मियों ने भी पौधा रोपण किया गया है। उत्तरकाशी में पुलिस ने जिले भर में चौकी,थानों और कोतवाली में पौधा रोपण किया। इसी कड़ी में बड़कोट थाने के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पौधा रोपण कर हरियाणा का संदेश दिया गया। लक्ष्य राज्य को हरा भरा बनाना औऱ प्रदूषण से मुक्त करना है। बता दें कि हरेला पर्व के मौके पर यमुनोत्री व गंगोत्री विधायकों ने भी वृक्षारोपण किया।