Dehradunhighlight

पुराने बदमाशों के पीछे पड़ी पुलिस, वांटेड हैं तो जेल जाना ही पड़ेगा

breaking uttrakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभिन्न मामलों में वांटेड चल रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए अब अभियान और तेज करने जा रही है। इसके लिए पुलिस ने प्रदेशभर में खास तैयारी की है। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने वांटेड बदमाशों को पकड़कर सलाखों के पीछे डालने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था कि पुराने अपराधियों और गिरोह के सदस्यों का सत्यापन किया जाएगा। इससे यह पता लगाने का प्रयास किया गया कि कहीं कोई पुराना गिरोह फिर से सक्रिय तो नहीं हो गया।

इस अभियान के दौरान पुलिस ने अकेले देहरादनू जिले में 14 मुकदमों में वांटेड चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही एसपी सिटी ने अपराधियों की धरपकड़ के अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुकदमों में वांछित आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Back to top button