हैदराबाद : नया व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद जहां लोगों में रोष है तो वहीं कई राज्यों की सरकारों ने जुर्माना राशि में लोगों को 50 प्रतिशत की छूट दी. लेकिन इस बीच हैदराबाद पुलिस की पहल काबिले तारीफ है.
जी हां बिना हेलमेट औऱ बिना लाइसेंस के वाहन चला रहे वाहन चालकों को हैदराबाद पुलिस ने सहूलियत देने की पहल शुरु की है. दरअसल हैदराबाद पुलिस अब बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले का मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस बनवाने का पंजीकरण कराएगी.
न्यूज 18 की खबर के अनुसार चकोंडा कमिश्नरी की इस पहल के तहत हेल्मेट नहीं पहनने वालों, लाइसेंस नहीं रखने वालों, बीमा और प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र के बिना वाहन चलाने वालों को कोई चालान जारी नहीं किया जाएगा. यातायात पुलिस मोटर वाहन चालकों के हेल्मेट खरीदने और बीमा की व्यवस्था करने तथा प्रदूषण प्रमाणपत्र हासिल करने में मदद करेगी. लाइसेंस के बिना वाहन चलाने वालों के लिये पुलिस घटनास्थल पर ही उनका ऑनलाइन प्रशिक्षु लाइसेंस बुक करेगी.