National

रेड मारने गई पुलिस CONFUSE, एक तरफ चीते-शेर की खाल तो दूसरी तरफ हाथी के दांत

Breaking uttarakhand newsदिल्ली के कापसहेड़ा के एक फार्म हाउस में पीएफए एनजीओ और दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की आंख फटी की फटी रह गए. पुलिस ने मौके से दो चीते और एक शेर का खाल बरामद की. हालांकि फार्म हाउस के मालिक ने दावा किया कि ये उनका पुश्तैनी है और इसकी जानकारी उन्होंने वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को सूचित भी कर रखा है. ये सब देख पुलिस हैरान रह गई और कन्फ्यूज हो गई।

पुलिस इसलिए हुई कन्फ्यूज

वहीं पीएफए एनजीओ के अनुसार उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस की मदद से छापेमारी की गई. हालांकि फार्म हाउस के मालिक परमजीत सिंह का दावा है कि चीता और शेर के खाल के पूरे कागजात उनके पास है. पुलिस को छापेमारी में चीता, शेर के साथ हाथी के 2 दांत भी बरामद हुए हैं. पुलिस छापेमारी के दौरान कन्फ्यूज तब हुई जब फार्म हाउस के मालिक परमजीत सिंह ने कहा कि दोनों हाथी के दांत प्लास्टिक के हैं. चीता और शेर के खाल के डॉक्यूमेंट वो जांच एजेंसी को दिखाएंगे. बहरहाल, जांच के बाद बाद ही साफ हो पायेगा की सच्चाई क्या है?

Back to top button