हल्द्वानी : लॉक डाउन का आज चौथा दिन है और अब लॉक डाउन का असर पूरी तरह से देखने को मिल रहा है। नैनीताल रोड की सड़के पूरी तरह से सुनसान पड़ी हुई है, लोग जरूरत की चीजें सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक खरीदने में लगे हुए है, वही आज कुछ जगहों पर असामाजिक लोग वेवजह घर से निकल रहे थे, जिनको पुलिस ने लाठी मारकर भगाया।
वहीं लॉक डाउन पर डीआईजी कुमाऊँ जगत राम जोशी का कहना है कि लॉक डाउन को पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से पालन करवा रहा है। वेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही भी कर रही है। साथ ही लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वही जरूरतमंद गरीबों के लिए कुछ सामाजिक संस्थाओं द्वारा राशन और खाने की व्यवस्था भी की जा रही है।