Haridwarhighlight

हरिद्वार पुलिस ने लिया यमराज-हनुमान का सहारा, यमराज ने लोगों को डराया

amit shahहरिद्वार : तीर्थनगरी हरिद्वार में पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नया तरीका ढूंढ निकाला है। जी हां हरिद्वार की जनता से यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस यमराज को सड़क पर ले आई और यमराज के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।

जी हां मामला हरकी पैड़ी पुलिस चौकी का है जहां हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी व उनकी टीम ने यमराज और हनुमान का सहारा लिया और लोगों को जागरुक किया। इस दौरान यमराज ने लोगों को हादसों की चेतावनी देते हुए हेलमेट पहनने की अपील की। भगवान हनुमान ने भी राहगीरों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। भगवान हनुमान और यमराज की वेशभूषा में  पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

यमराज ने लोगों को दिखाया अपना डर

भगवान हनुमान व यमराज की वेशभूषा में कलाकारों को साथ लेकर राहगीरों को रोक-रोककर हेलमेट पहनने, बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन पर तीन लोग न बैठाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की। यमराज ने लोगों से वादा भी लिया कि अब यातायात नियम नहीं तोड़ेंगे। नियम तोड़ने पर अपने साथ ले जाने का डर भी दिखाया। सड़क पर पुलिस के साथ भगवान हनुमान व यमराज को देख राहगीर चौंक गए औऱ बिन हेलमेट वालों ने तुरंत मौके पर हेलमेट पहने।

Back to top button