DehradunBig News

Doon Business School में रैगिंग प्रकरण का पुलिस ने लिया संज्ञान, युवकों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

Dehardun news: देहरादून के सेलाकुई में स्थित Doon Business School में हुए रैगिंग प्रकरण का देहरादून पुलिस ने खुद संज्ञान लिया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपितों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Doon Business School रैगिंग प्रकरण का पुलिस ने लिया संज्ञान

बुधवार को मामले का संज्ञान लेते हुए देहरादून पुलिस ने मारपीट, बलवा, तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में अज्ञात युवकों के खिलाफ सेलाकुई थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच जारी

मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मामले को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली थी। जिसके बाद पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला रैगिंग का था या मारपीट का इस मामले की जांच DBS की Anti Ragging Committee कर रही है। इसके अलावा पीड़ित छात्र अभी फिलहाल कोलकाता में है। यदि छात्र यहां आकर तहरीर देता है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ये है पूरा मामला

बीते तीन दिन पहले Doon Business School में कथित रूप से बीबीए सेकंड ईयर के छात्र के साथ कई सीनियर छात्रों ने रैगिंग की थी। जिसका पीड़ित छात्र ने वीडियो वायरल किया था। मामले संज्ञान में आने के बाद काॅलेज प्रशासन ने छात्र को आरोपियों के साथ 21 दिन के लिए निलंबित कर दिया था।

निलंबित होने के बाद गुस्साए छात्रों ने मंगलवार रात कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया था। इसके साथ ही गाडियां और अन्य समान की भी तोड़फोड़ की थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button