- Advertisement -
भर्ती घोटालों के लेकर देहरादून में भारी संख्या में पहुंचे युवाओं ने जमकर हंगामा किया। गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं का आक्रोश कुछ ही देर में राजधानी की सड़कों पर दिखने लगा। सड़कें पूरी तरह से जाम हो गई। जिलाधिकारी युवाओं को समझाने पहुंचे, लेकिन युवाओं ने एक न सुनी और अपनी मांगो को लेकर अड़े रहे।
प्रदर्शनकरियों को लिया हिरासत में
इस बीच पुलिस द्वारा लाठीचार्ज शुरू करने से मामला और बढ़ गया। वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिस कारण युवाओं के इस आंदोलन ने तूल पकड़ ली,हालाँकि लाठी चार्ज के दौरान कुछ युवा गाँधी पार्क पर शांतिपूर्वक तरीके से भी बैठे दिखे।
- Advertisement -
प्रदर्शन कर रहे युवाओं को पुलिस बल अब जबरन गाड़ी में बैठा कर जेल ले जा रही है। वही बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को घसीटते हुए गाड़ी में बिठाया गया, इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बॉबी पवार की जमकर पिटाई भी की गई है। पुलिस के जवान और अधिकारी उसे जूतों से मारते हुए दिख रहें हैं।
यही नहीं पुलिस ने युवतियों को भी नहीं बख्शा। पुलिस ने बेरोजगार युवतियों को भी घसीट घसीट कर हटा दिया। इसके लिए महिला पुलिस को बुलाया गया था।
सीएम धामी ने की युवाओं से अपील
बिगड़ते हालात के बीच अब सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम ने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से किसी के बहकावे न आने की अपील की।