Entertainment

Elvish Yadav की बढ़ी मुश्किलें, यूट्यूबर मैक्सटर्न की पिटाई के केस में पुलिस ने पूछताछ का भेजा नोटिस

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर यूट्यूबर एल्विश यादव ( Elvish Yadav) एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए है। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के यूट्यूबर को बड़ी ही बेहरहमी से पीट रहे है। ऐसे में अब इस केस में एल्विश की मुश्किलें बढ़ गई है। बिग बॉस फेम के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद अब गुरुग्राम पुलिस ने पूछताछ का नोटिस भेजा है।

गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव को नोटिस भेजा है। 41A के तहत यूट्यूबर को 12 मार्च को गुरुग्राम पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। जहां उनसे सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) के साथ मारपीट के केस में पूछताछ होगी।

Elvish Yadav
Elvish Yadav

Elvish Yadav पर FIR हुई दर्ज

सोशल मीडिया पर एल्विश का वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ था। जिसमें वो सागर ठाकुर के साथ हाथापाई करते नज़र आए। गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में एल्विश के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहटी मामला दर्ज हुआ है। जिसके बाद यूट्यूबेर को पूछताछ का नोटिस भेजा गया है।

मैक्सटर्न ने लगाए गंभीर आरोप

मैक्सटर्न नाम के यूट्यूबर ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मारपीट के साथ-साथ मैक्सटर्न ने ये भी बताया की उन्हें एल्विश द्वारा जान से मार देने की धमकी भी दी गई है।

मैक्सटर्न के मुताबिक एल्विश ने उन्हें मिलने बुलाया। एल्विश अपने साथ 8-10 लोग लेकर आया था। उन्होंने शराब पी रखी थी। जिन्होंने उनसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही मैक्सटर्न ने पुलिस को बताया की एल्विश ने उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी मारा।

Back to top button