Nainitalhighlight

पुलिस ने बरामद किया आठ साल के बच्चे का शव, गौला नदी के तेज बहाव में बह गया था मासूम

पुलिस ने शनि बाजार के पास नाले में बहे बच्चे का शव जयपुर बीसा के पास से बरामद कर लिया है. बता दें 31 जुलाई को मासूम गौला नदी के तेज बहाव में बह गया था. जिसके बाद से मासूम की तलाश में पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू अभियान चलाए हुए थी.

पुलिस ने बरामद किया आठ साल के बच्चे का शव

बीते दिन पहले भारी बारिश के कारण नैनीताल में नदियों ने अपना रौद्र रूप दिखाया. गौला नदी के उफान पर आने से 31 जुलाई की शाम को आठ साल का रिजवान नदी के तेज बहाव में बह गया. जिसके बाद से पुलिस की टीम बच्चे की तलाश में विभिन्न क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान चलाए हुए थी. रविवार को रेस्क्यू टीम ने रिजवान का शव जयपुर बीसा से बरामद कर लिया है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बता दें रिजवान को उसकी मां ने चीनी लेने के लिए दुकान भेजा था. इस दौरान वह पानी के बहाव में बह गया. फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्चे की मौत की खबर सुनने के बाद से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button