Big NewsDehradun

घर नहीं जा पाएंगे पुलिस के जवान, ड्यूटी पर दिन-रात रहेंगे तैनात

Covid-19देहरादून : कोरोना महामारी को रोकने के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात एक कर अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं। अब तक ड्यूटी कर रात को अपने घर चले जाते थे, लेकिन अब पुलिसकर्मियों का मूवमेंट रोकने की तैयारी है। इसके तहत पुलिस कर्मचारी अब घर जाने के बजाए ड्यूटी स्थल वाले थाने की बैरक में ही रहेंगे।

कोरोना के संक्रमण से प्रभावित होने का खतरा सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों को है, क्योंकि उनके पास बचाव के पर्याप्त संसाधन नहीं है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस कर्मियों का मूवमेंट कम करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि दिनभर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को अब थानों की बैरक में ठहराया जाएगा। यहीं पर उनके खाने और सोने का इन्तजाम किया जायेगा।

Back to top button