देहरादून: वन्यजीवों को मारकर उनके अंगों की तस्करी करने वाले देश के चुनिंदा 100 शिकारियों की वन महकमें ने लिस्ट तैयार कर ली है। इनको मारने या पकड़ने के लिए वन विभाग ने अब फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। शिकारियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की मदद 20 राज्यों की पुलिस करेगी। शिकारियों में 11 खूंखार महिला तस्कर भी शामिल हैं।
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने देश के सभी राज्यों से सक्रिय और पहले किसी वन्य अपराधा में शामिल तस्करों का डाटा जुटाया है। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने हर राज्य को तस्करों के फोटो, नाम-पता, अपराध डाटा और उनके सक्रियता क्षेत्र की जानकारी दे दी है। उसीके आधार पर वन महकमें ने देशभर के लिए प्लान तैयार किया है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार लिस्ट में शामिल अधिकांश तस्कर खानाबदोश टाइप के हैं।
उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार, एमपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आसाम, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध प्रदेश, तमिलनाडू, कर्नाटक, गोवा, केरल, गुजरात, दिल्ली समेत कुल 20 राज्यों के के वन महकमों ने अपने-अपने राज्यों की पुलिस को इन तस्करों की लिस्ट सौंप दी है। इनका नेटवर्क केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य नेपाल में भी है।