highlightNainital

उत्तराखंड : फायरिंग मामले में पुलिस का खुलासा, तीन गिरफ्तार

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: फायरिंग के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। एसएससी पंकज भट्ट ने घटना का खुलासा किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 अवैध असलहे भी बरामद कर लिए गए हैं। फायरिंग जमीन विवाद के कारण हुआ था। लंबे समय से दोनों पक्षों को विवाद चल रहा था।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी एसपी सिटी को दी गई है। अगर पुलिस कर्मियों की भी लापरवाही सामने आई तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। आरटीओ रोड पर जमीन देखने पहुंचे लोगों पर पड़ोसियों ने फायर झोंक दिया था।

फायरिंग में तीन लोगों को छर्रे लगे थे, जिनको अस्ताल में भर्ती कराया गया था। दोनों के पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। जब जमीन मालिक जमीन देखने पहुंच तो पड़ोस में रह रहे लोगों ने उन पर फायर झोंक दिया।

Back to top button