DehradunBig News

सहारनपुर के शातिर गौतस्कर से पुलिस की मुठभेड़, देहरादून में भी दिया था गौकशी को अंजाम

देहरादून पुलिस की बुधवार सुबह तड़के गौतस्कर से मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने अस्पताल में पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

पुलिस से मुठभेड़ में गौतस्कर घायल

घटना सुबह बुधवार सुबह की है. पुलिस के अनुसार सहसपुर क्षेत्र में पुलिस तिमली धर्मावाला के पास चेकिंग अभियान चलाए हुए थी. इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग प्वाइंट पर तलाशी के लिए रोका. बदमाश पकड़े जाने के डर से पुलिस को देख तिमली के जंगल की ओर भाग गया. पुलिस ने शक होने पर बदमाश का पीछा किया. इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया.

सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है बदमाश

जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी की पहचान एहसान (22) पुत्र बुद्धु उर्फ फिल्टर निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों से जानकारी ली. पकड़े जाने पर आरोपी एसएसपी अजय सिंह के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. पुलिस के अनुसार आरोपी सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड है बदमाश

बदमाश गौकशी और गौतस्करी के मामले में क्लेमनटाउन थाने का 15 हजार रूपए का इनामी बदमाश है, इसके साथ ही आरोपी हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड बदमाश है, बता दें बीते दिनों आरोपी ने विकासनगर थाना पुरुवाला (सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम दिया था. बदमाश सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में छिपा हुआ था.

पुलिस लगातार गौकशी में शामिल आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. छापेमारी के डर से बदमाश आज सुबह मौका देखकर भागने की फिराक में था. लेकिन चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बदमाश ने रायपुर में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम देना स्वीकार किया है. बदमाश के पास से पुलिस ने 12 बोर का तमंचा, एक खोका कारतूस और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button