Highlight : कानपुर पुलिस एनकाउंटर : DGP का दावा, 48 घंटे के अंदर आरोपी का होगा सफाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कानपुर पुलिस एनकाउंटर : DGP का दावा, 48 घंटे के अंदर आरोपी का होगा सफाया

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
CM YOGI

CM YOGIकानपुर : कानपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने एंड़ी चोटी की जोर लगा दा है. पुलिस ने विकास दुबे को दबोचने के लिए एसटीएफ को भेजा है. इसके साथ ही यूपी की सीमा को सील कर दिया गया है. कानपुर से लगने वाली सभी सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर घेराबंदी कर दी गई है. इससे पहले, आज सुबह कानपुर में विकास दुबे गैंग के साथ हुई मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक सहित उत्तर प्रदेश पुलिस के कम से कम आठ कर्मी मारे गए.

यूपी के डीजीपी ने दावा किया है कि वो बदमाश विकास दुबे के 48 घंटे के अंदर विकास दुबे के पकडेंगे और कानूनी कार्रवाई अमल में लाएंगे। यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा मैं पुलिस परिवार का मुखिया हूं। यह हमारे परिवार पर हमला है और हमारे परिवार के 8 लोग शहीद हुए हैं। प्रदेश के 7000 पुलिसकर्मी इस ऑपरेशन में लगाए गए हैं।  24 से 48 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाएंगे।
Share This Article