Udham Singh NagarBig News

पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर धरने पर बैठे गदरपुर विधायक, पढ़ें क्या है पूरा मामला

पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर गदरपुर के विधायक अरविंद पांडेय थाना परिसर के अंदर ही धरने पर बैठ गए. मामला बस इतना था कि एक परिवार ने 15 एकड़ कृषि भूमि बटाई पर ली थी, जिसका चौथा हिस्सा उस परिवार को मिलना था. लेकिन खेत के मालिक ने बिना अनुमति के साड़ी फसल काट ली.

नाराज होकर धरने पर बैठे गदरपुर के विधायक

विधायक अरविंद पांडेय पीड़ित परिवार के साथ आह थान परिसर पर धरने में बैठ गए. विधायक का कहना है कि गदरपुर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे परिवार को मजबूरन धरने देने का निर्णय लेना पड़ा. विधायक ने कहा गदरपुर पुलिस की कार्यप्रणाली सही नहीं है. थाना अध्यक्ष हमारी सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.

पीड़ित परिवार भी था मौजूद

मौके पर मौजूद पीड़िता सोनाली ने बताया कि थाना अध्यक्ष के पास कई बार वह अपनी तहरीर लेकर आए. लेकिन हमेशा टालमटोल कर उन्हें वापस भेज दिया गया. सुनवाई नहीं होने के कारण हम लोग प्रदर्शन करने को बाध्य हैं. महिला ने कहा हमारी मांग हैं कि पुलिस हमें खेत के मालिक से उचित मजदूरी दिलाए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button