खटीमा- भारत नेपाल सीमा खटीमा के थाना झंकईया में बीती रात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने नेपाल से भारत की ओर आ रही एक पिकअप को हाथ दिया और उसे रुकवा दिया।
पुलिस ने पिकअप की तलाशी के लिए कहा तो पिकअप चालक बहाने बनाने लगा। इस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए पिकअप वाहन की तलाशी लेने शुरू कर दी।
लेकिन जैसे ही पुलिस ने वाहन की तलाशी शुरू की पुलिस चालक के दुस्साहस को देखकर भौंचक्क रह गई। दरअसल पिकअप वाहन में 600 नेपाली जैकट थी जिन्हें बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए भारत के बाजारों में खपाने की तैयारी थी। थानाध्यक्ष की माने तो मेलाघाट नेपाल बॉर्डर पर तस्कर मौके की तलाश में रहते हैं और मौका मिलते ही सक्रिय होकर तस्करी को अंजाम देते हैं। ऐसे में तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस भी समय-समय पर अपना चेकिंग अभियान चलाती है।
इसी अभियान के तहत 600 नेपाली जैकट्स से लदा पिकअप वाहन धरा गया। तस्कर को गिरफ्तार किया गया है मामले को कस्टम महकमे के सुपुर्द कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही जैकट्स की कीमत भारतीय बाजार में लाखों रुपए है।