उधमसिंह नगर: जिले के किच्छा से एक माह में पुलिस ने हथियारों के सप्लायरों पर नकेल कस दी है। पहले पिता पुत्र को अवैध असलहों के साथ दबोचा और अब एक माह बाद ही पुलिस ने दो लोगो को पुलभट्टा में 40 कारतूसों के साथ दबोच लिया। उनके पास से एक 315 बार का तमंचा भी बरामद हुआ है।
पुलभट्टा थाने में खुलासा करते हुए सीओ हिमांशु शाह ने बताया चेकिंग के दौरान बाइक को रोका तो उस पर सवार युवको ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उनको दबोच कर तालाशी ली तो उनके पास से 315 बोर के 30 व 32 बोर के दस कारतूस बरामद किए है।
युवकों ने अपने नाम सूरज पुत्र श्री कृष्ण निवासी इंदिरा कॉलोनी पंतनगर, अमन बाल्मीकि पुत्र राकेश बाल्मीकि निवासी पंतनगर बताया हैं। पकड़े गए बदमाशो ने बताया वह बरेली से कारतूस लेकर हल्द्वानी सप्लाई करने जा रहे थे। सूरज पिछले 8 वर्षो से कारतूस सप्लाई करता आ रहा है। सूरज पूर्व में बाइक चोरी के मामले में रूद्रपुर से जेल जा चुका है।