हरिद्वार- झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गाँव मानकपुर आदमपुर में कुछ दबंगो ने अपने ही बराबर के खेत में लगे हरे-भरे खड़े लाखों रुपये की कीमत के पोपलर के पेड़ का कटान किया. खेत मालिक के अनुसार जब इस बात का उन्हें पता चला तो उन्होंने झबरेड़ा थाना अध्यक्ष से इस बात की शिकायत की लेकिन थाना अध्यक्ष ने पीड़ित पक्ष को धमका कर थाने से भगा दिया.
हालांकि संबंधित मामले में चकबंदी न्यायलय में मुकदमा चल रहा है और चकबंदी अधिकारी ने मामले में विवादित स्थल पर स्थिति को यथावत बनाये रखने के आदेश जारी कर रखे है. जिसके बावजूद गाँव के दबंग लोगों ने लगभग आठ लाख की कीमत के पॉपुलर के पेड़ काट दिए.
वहीं पीड़ित किसानों का कहना है कि मामले की सूचना मिलने पर जब यह किसान झबरेड़ा थाना में स्टे के कागज़ लेकर सम्बंधित मामले में शिकायत करने पहुंचे तो थाना अध्यक्ष ने उन्हें धमका कर वापिस भेज दिया और कहा कि मामले की शिकायत चकबंदी अधिकारियों से करो। औऱ कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते.
वहीं किसानों ने थानाध्यक्ष का दूसरे पक्ष से मिलीभरत होने का आरोप लगाया. और इस मामले में शिकायत करने पर उल्टे उन्हें ही धमका कर थाने से भगा दिया।
संबंधित मामले में झबरेड़ा थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह का कहना है कि यह मामला उनके स्तर का नहीं है. इस मामले की शिकायत पीड़ित किसानों को चकबंदी अधिकारियों से करनी चाहिए। अगर उन्हें आदेश होंगे तो वे इस पर उचित कार्रहवाहि करेंगे। फिलहाल जब मीडिया की टीम ने मौके का मुवायना किया तो किसानों के खेत मे पेड़ काटे हुए पड़े मिले पर दूसरे पक्ष ने इस मामले में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।