प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच प्रदेश में Kanwar yatra चल रही है। Kanwar yatra के सुरक्षित संचालन के लिए पौड़ी पुलिस प्रतिबद्ध है।
एसएसपी श्वेता चौबे खुद ले रही जायजा
Kanwar mela का सकुशल संचालन हो यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई दिक्कत ना हो इसलिए पौड़ी पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। इसी बीच भारी बारिश के कारण Kanwar yatra में कोई बाधा उत्पन्न ना हो इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे स्वयं टीम के साथ हर जगह ले रही जायजा।

सावन के महीने के साथ ही शुरू हुआ नीलकंठ कांवड़ मेला
सावन महीने की शुरूआत के साथ ही Kanwar yatra और नीलकंठ Kanwar mela की शुरूआत हुई थी। बम-बम भोले और हर-हर महादेव के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा है। इसी बीच भारी बारिश कांवड़ियों के साथ ही आम जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही है नजर
मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए जल पुलिस, SDRF और पीएसी की फ्लूड कंपनी की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही मेले में CCTV कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही नीलकण्ठ मन्दिर में दर्शन और मेला सुरक्षा ड्यूटी के लिए पौड़ी व बाहरी जनपदों से पुलिस बल नियुक्त किया गया है।

जिसमें SDRF की दो टीमें, जल पुलिस और गोतखोर टीम, दो क्यूआरटी टीम, पीएसी की फ्लूड टीम के साथ-साथ आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु आतंकवाद निरोधी दस्ते की एक टीम (Anti Terrorist Squard) को मेला क्षेत्र में चौबीस घण्टे के लिये एक्टिव रखा गया है।