UttarakhandhighlightPithoragarh

बारात में दूल्हे की जगह आ धमकी पुलिस, विवाह स्थल पर हड़कंप, पढ़ें पूरा मामला

पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग में उस समय हड़कंप मच गई। जब बारात में दूल्हे की जगह पुलिस आ धमकी। पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला दुल्हन नाबालिग है। जिसके बाद परिजनों को विवाह रोकना पड़ा।

दरअसल बेरीनाग पुलिस को हेल्पलाइन नंबर के जरिए सूचना मिली थी कि विकासखंड के एक गांव में नाबालिग का विवाह हो रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

नाबालिग थी दुल्हन

प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक प्रभात कुमार ने बताया कि विवाह घर में बारातियों के स्वागत की तैयारी चल रही थी। जब उन्होंने वहां पहुंचकर दुल्हन के जन्म प्रमाण पत्र की जांच की तो उसकी उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई। वर पक्ष को जब मामले की सूचना मिली तो वो विवाह स्थल पर बारात लेकर नहीं पहुंचे।

दोनों परिवारों की काउंसलिंग की

बाद में पुलिस ने दुल्हन पक्ष के साथ ही दुल्हे पक्ष से संपर्क कर दोनों परिवारों की काउंसलिंग की और उन्हें बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी। दोनों परिवारों ने अपनी गलती मानते हुए लड़की के बालिग होने पर यह विवाह करने की बात कही।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button