मोहम्मद यासीन: ऊधमसिंह नगर पुलिस ने 20 लाख रुपये की स्मैक पकड़ी है। साथ ही दो स्मैक तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
ऊधमसिंह नगर में लंबे समय से स्मैक तस्करी चल रही थी। पुलिस को काफी समय से स्मैक तस्करों की तलाश थी, लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे थे। इसको लेकर पुलिस पिछले काफी समय से अभियान चला रहा थी। माना जा रहा है कि क्षेत्र में स्मैक तस्करी में इन दिनों तस्करों बड़ा हाथ था।
बताया जा रहा है कि इन्होंने लोकर स्तर पर बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया था। स्कूलों, फैक्ट्रियों और दूसरे संस्थानों के आसपास ही इनका अड्डा बना हुआ था। इनका नेटवर्क जिले के बाहर हल्द्वानी में भी फैला हुआ था। पुलिस की मानें तो इन दानों से स्मैक तस्करी के बड़ी गैंग तक पहुंचने में मदद मिलेगी।