देहरादून: डेंगू के डंक से हर कोई परेशान है। जहां आम लोग डेंगू के डंक से परेशान हैं। वहीं, देहरादून जिले में राजधानी से लेकर ऋषिकेश तक पुलिस के जवानों को डेंगू के डंक ने परेशान किया हुआ है। पुलिस अब तक करीब 150 पुलिस जवानों को डेंगू हो चुका है।
पुलिस कर्मियों के एक बाहर में ही अतनी संख्या में बीमार होने से पुलिस के सामने ड्यूटी की भी चुनौती खड़ी हो गई है। एसपी सिटी श्वेता चैबे, सीओ और कोतवालों समेत पुलिस जवान बुखार से पीड़ित हैं। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि सभी पुलिस जवानों का सही ढंग से उपचार कराया जाएगा। इसको लेकर विभाग पूरी नजर बनाए हुए है।
पुलिस लाइन में ही पुलिस और पीएसी के करीब 35 कर्मचारी डेंगू की चपेट में हैं। वहीं, ऋषिकेश कोतवाली में डेंगू पीड़ितों की संख्या 25 पार कर गई है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने माना कि डेंगू पीड़ित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए ही सीओ सिटी शेखर सुयाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनको सभी पीड़ित जवानों के इलाज की निगरानी करने को कहा गया है। सभी जवानों का सही ढंग से इलाज कराया जाएगा।