Almorahighlight

नशे के खिलाफ पुलिस का प्रहार, 320 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा के एसएसपी देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। इसकी क्रम में अल्मोड़ा पुलिस ने 320 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दें अल्मोड़ा पुलीस ने अभी तक की सबसे बडी मात्रा में स्मैक पकड़ी है।

320 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

पहाड़ों में भी इन दिनों नशे का कारोबार फल फूल रहा है। पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक युवक को लोधिया बैरियर से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे चौसली की तरफ एक बाइक सवार व्यक्ति को रोक कर चेकिंग की। आरोपी के पास से 320 ग्राम की स्मैक के साथ एक इलेक्ट्रिक तराजू भी बरामद किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई स्मैक की कीमत लगभग 32 लाख रुपए बताई जा रही है।

पहाड़ी जिलों में स्मैक बेचने जा रहा था युवक

पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोइन खान बताया जो कि शाहजहांपुर का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि वह बरेली, फरीदपुर से स्मैक ला रहा था और उसे बेचने के लिए पहाड़ों में जा रहा था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button