हल्द्वानी: सीधे-साधे बुजुर्गों को ठगी का शिकार बनाने वाले दो शातिर ठगों को हल्द्वानी के काठगोदाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक बुजुर्ग महिला से इन शातिर ठगों ने झांसा देकर महिला के गहने, मोबाइल और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। जिसके बाद पीड़ित महिला ने काठगोदाम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। काठगोदाम पुलिस ने बुजुर्ग महिला को झांसा देकर ठगने वाले दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से महिला के जेवरात, नकदी और मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए दोनों ठग उधम सिंह नगर गदरपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों शातिर ठगों को जेल भेजते हुए उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया है।