सार्वजनिक स्थान पर गुंडई दिखाने वाले युवकों का दून पुलिस ने सबक सिखाने का काम किया है। आरोपियों पर मामूली विवाद को लेकर युवक पर खुले आम फायरिंग झोंकने का आरोप है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फायरिंग झोंक कर किया युवक को घायल
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात करीब दो बजे थाना कोतवाली में सूचना मिली थी कि त्यागी रोड पर कुछ लोगों के बीच हुए विवाद में फायरिंग की घटना हुई है। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पता पूछने पर शुरू हुआ विवाद
पड़ताल में पता चला कि देर रात आकाश अपने भाई शिवम और अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर रेलवे स्टेशन से त्यागी रोड की ओर जा रहे थे। कमल होटल के पास कार सवार तीन व्यक्तियों ने रोक कर बाइक सवार युवकों से किसी रेस्टोरेंट के संबंध में जानकारी मांगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। तभी आरोपियों ने आवेश में आकर शिवम पर फायर झोंक दिया।
पुलिस ने सिखाया आरोपियों को सबक
मामले को लेकर पीड़ित के भाई शिवम ने कोतवाली में कार सवार युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल होने वाली एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद हुए।
आरोपियों को विवरण
आरोपियों की पहचान रजत जयसवाल (31) पुत्र उपकार सिंह जायसवाल निवासी हरियाणा चिराग कुमार (29) स्व संजीव कुमार निवासी हरियाणा और देवेंद्र सिंह (42) पुत्र स्व राधा रमन सिंह निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी हरियाणा के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बाइक सवार युवकों से उनका रेस्ट्रोरेंट का पता पूछने पर विवाद हो गया था।
फरीदाबाद में वकील है मुख्य आरोपी
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की रजत जयसवाल ने आवेश में आकर शिवम के पैर में रिवाल्वर से फायर झोंक दिया। बता दें आरोपी रजत जयसवाल फरीदाबाद कोर्ट में वकील है। जिसका सहस्त्र धारा रोड में भी एक फ्लैट है। रजत अपने साले की शादी के प्री-वैडिंग शूट के लिये देहरादून आया था।