गोवंश संरक्षण स्क्वायड (कुमाऊं) और स्थानीय पुलिस ने शनिवार को ग्राम मुड़िया कला में छापा मारकर जिला उधमसिंह नगर के बाजपुर के एक आवास से साढ़े तीन क्विंटल गोमांस के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
बाजपुर से सटे मुड़िया कलां में लंबे समय से गोवंशीय पशुओं का मांस बेचने की सूचना पर सुबह गोवंश संरक्षण स्क्वायड के कुमाऊं प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश शर्मा ने शनिवार को एक घर पर छापा मारा। घर में बने अहाते में गोवंशीय पशुओं का वध कर छोटे-छोटे टुकड़े किए जा चुके थे।
पुलिस ने मौके से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही साढ़े तीन क्विंटल गोमांस, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू, तीन छुरी, दो चापड़, एक कुल्हाड़ी समेत अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों में इरफान, मकसूद अली, वीसम, फईम निवासीग मुड़िया कलां, नाजिम सलीम निवासी नरपतनगर (जिंदा वाला) स्वार रामपुर उप्र, मोबीन अहमद निवासी सरकड़ा बाजपुर हैं।
कोतवाल व स्क्वायड प्रभारी ने बताया कि इन लोगों के पास न तो लाइसेंस मिला है और न ही दुकान थी। केवल एक आवास के कमरे से गोमांस बेचा जा रहा था। मकान किसका है, इसकी भी जांच की जा रही है।