दरअसल यूपी के जिला संभल निवासी गौरव चौधरी पुत्र मित्रपाल का विवाह बीती 17 जून को कुण्डेश्वरी क्षेत्र निवासी एक गाँव की रहने वाली खुशबू से हुआ था। रक्षाबंधन पर खुशबू अपने पति गौरव के साथ मायके आई थी। नवविवाहिता 17 अगस्त की सुबह करीब तीन बजे गाँव में ही रहने वाला बिट्टू पुत्र सुरेश निवासी हरिनगर ढकिया कुंडेश्वरी के साथ फरार हो गयी। जिसके बाद नवविवाहिता के पति ने पुलिस को सौंपी देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नवविवाहिता को बरामद करने के साथ ही उसके आरोपी प्रेमी बिट्टू को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363/366 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
वहीं नवविवाहिता के नाबालिग होने की सूचना पर पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। वही काशीपुर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि आरोपी युवक को न्यायालय भेजा जा रहा है तो वही नवविवाहिता के नाबालिग होने पर भी अन्य लोगो से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि नवविवाहिता के बयान के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।