देहरादून- गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस ने अपनी कमर कस ली हे 26 जनवरी को परेड ग्राउंड में सुबह 10.30 बजे ध्वजारोहण के साथ परेड का आयोजन किया जाएगा।जिसकी सलामी महामहिम राज्यपाल लेंगे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की द्रष्टि से सभी तैयारी पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी एस.पी.सिटी अजय सिंह ने दी। उन्होने बताया कि देहरदून के चौक-चोराहो से लेकर परेड ग्राउंड तक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। जबकि परेड स्थल यानी परेड ग्राउंड की तरफ आने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह डाइवर्ट रखा जाएगा। किसी को भी वाहन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गणतंत्र दिवस के दिन परेड ग्राउंड के चारो तरफ के एरिया को जीरो जोन घोषित कर दिया गया है। पैदल ही लोग आ-जा सकेंगे। परेड ग्राउंड में पब्लिक एंट्री के लिए दो प्रवेश द्वार बनाए गए है। जबकि वीवीआईपीयों के लिए अलग से प्रवेश की व्यवस्था की गयी है।