
टिहरी: टिहरी जिले के नैनबाग क्षेत्र में पिछले दिनों दलित युवक जितेंद्र दास की मौत का मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना। इस मामले को नेशनल मीडिया के साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसियों और न्यूज वेबसाइटों ने भी कवर किया था। इससे मामले की गंभीरता का अंदाजा लगाया हा सकता है। इसके बाद एक दलित मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया। इन दोनों घटनाओं के बाद क्षेत्र में दलितों में काफी डर है। दलित और सवर्ण लोगों के बीच फासले बढ़ गए हैं। क्षेत्र का नाम खराब हुआ है। पुलिस पर भी कई दाग लगे। लोगों के बीच फासले बढ़ गए। उन्हीं समस्याओं को दूर करने के प्रयास नवनियुक्त सीओ नरेंद्र नगर प्रमोद शाह ने शुरू कर दिए हैं।
पिछले दिनों क्षेत्र की मासूम दलित बिटिया के साथ दरिंदगी और जितेंद्र दास की हत्या के बाद क्षेत्र का माहौल काफी बिगड़ गया है। लोगों के बीच पनप रही नफरत को कम करने के लिए नरेंद्र नगर के नए सीओ प्रमोद शाह ने लोगों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि इन दोनों घटनाओं के बाद क्षेत्र में माहौल बदला हुआ है। जिसे पहले जैसा करना पहली प्राथमिकता है।
साथ ही कहा कि पुलिस की छवि पर भी कुछ दाग लगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपराध किया है। उनके साथ कानून अपना काम करेगा, लेकिन भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए लोगों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया जाएगा। 15 जून को 11 बजे से नैनबाग इंटर काॅलेज में सामाजिक सद्भाव और समरसता समिति का गठन करने के लिए बैठक की जाएगी। बैठक में सीओ प्रमोद शाह के साथ एसडीएम रजा अब्बा भी मौजूद रहेंगे।