
नीलकंठ कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों पर सुरक्षा के दृष्टिगत बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम को पूरे मेला क्षेत्र में लेकर सघन चैकिंग अभियान जारी है।
कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा मेले में आ रहे सभी कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। कोई भी अप्रिय या धमकी जैसी बात सामने नहीं आई है फिर भी सुरक्षा को देखते हुए बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) की टीम मौके पर पहुंचकर चैकिंग अभियान चला रही है।
लावारिस वस्तुओं को न छूने की अपील
नीलकंठ मंदिर परिसर, जिला परिषद पार्किंग के आस-पास सभी स्थानों पर दिन-रात सघन चैकिंग अभियान जारी है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि कोई भी लावारिस वस्तु पड़ी मिले तो उसको छुएं नहीं तुरंत 112 पर कॉल कर सूचना दें।