highlightUttarkashi

उत्तराखंड: पुलिस का एक्शन लगातार जारी, यहां पकड़ी गई शराब

cm pushkar singh dhami

उत्तरकाशी: विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिले में एसएसपी पीके राय ने सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की सक्रियता के चलते लगातार शराब और चरस तस्करों के साथ ही अन्य अपराधी लगातार पकड़े जा रहे हैं।

चेकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक धरासू के नेतृत्व मे फलाईंग स्काउट और एसओजी की संयुक्त टीम ने ग्राम जुणगा के पास से बलवीर शाह नाम के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सात पेटी बरामद की गई।

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना धरासू में आबकारी अधिनियम की धारा-60 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Back to top button