चमोली : एक तरफ देश के पीएम देश की जनता से एक जुट होकर कोरोना से लड़ने की अपील कर रहे हैं और सरकार कोरोना से लड़ने के लिए दिन रात जुटी हुई है तो इस बीच इस पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं सरकार के ही विधायक।
विधायक ने सीएम से की अपील
जी हां एक बार फिर से बदरीनाथ से भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने विशेष समुदाय को लेकर पोस्ट लिखी है और जहर घोलने का काम किया है। राज्य के विकास की बागडोर जिनके हाथ में है अगर वो ऐसी भड़काऊ और देश-राज्य की एकजुटता को तोड़ने की पोस्ट लिखेंगे तो आम जनता कैसे एकजुटता दिखाएगी। जी हां इस बार भाजपा विधायक ने सीएम से अपील की है कि उत्तराखंड में मस्जिदों के निर्माण पर रोक लगाई जाए।
कई लोगों ने किया विधायक को सपोर्ट
हालांकि विधायक की इस पोस्ट पर कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया है और सहमति प्रदान की है लेकिन देश को राज्य को चलाने वाले अगर मंत्री विधायक देश को बांटने का काम करेंगे तो जनता में कैसे एक जुटता आएगी।
पहली पोस्ट-नजीमाबाद से आने वाली सब्जियों को न खरीदें
बता दें कि हाल ही में बदरीनात से विधायक महेंद्र भट्ट ने एक पोस्ट लिखी थी जिसमे लिखा था कि “मित्रो दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात से खतरा बढ़ गया है।मेरा उत्तराखंड के लोगो से निवेदन है कि एक तो नजीमाबाद से आने वाली सब्जियों को न खरीदें, दूसरा किस दुकान से सब्जी खरीद रहे हैं वो किसकी दुकान है,ये भी देख लें। अपने उत्तराखंड के किसान से ही खरीदे।नाई की दुकान,मोची की दुकान,पर जाने से पहले सोच कर जाये,देखें कि कोरोना तो नही है वहाँ।ये मरकज कोंन है भाई”।
भाजपा विधायक की नई पोस्ट, कहा-मस्जिदों के निर्माण पर रोक लगे
मा. मुख्यमंत्री जी,मेरा निवेदन है कि उत्तराखंड देवभूमि है।देव् भूमि को देवभूमि हेतु वैधानिक स्वरूप देना होगा। जैसे हरिद्वार,ऋषिकेश,देवप्रयाग, बद्रीनाथ,केदारनाथ, गंगोत्री,यमनोत्री,रुद्रप्रयाग, जोशीमठ सहित अनेको स्थानों में मस्जिद निर्माण पर रोक है। तो इस देवभूमि में पूरे उत्तराखंड में मस्जिद निर्माण पर रोक लगें,और एक हिन्दू देवभूमि स्थल पर मेरे मुश्लिम भाई भी नहीं चाहेंगे कि जिस राज्य को देवभूमि घोषित कर दिया जाय, वहाँ मस्जिद निर्माण किया जाय।ये सायद उनके धर्म के भी खिलाफ होगा।