ऋषिकेश पहुंचे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि वह न्यायालय के फैसले का स्वागत करते है। उन्होंने अपने बयान पर सफार्इ देते हुए कहा कि गुरमीत राम रहीम मामले में 48 लोग मरे हैं, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसको समय रहते ही रोका जा सकता था। गुरमीत राम रहीम के खिलाफ न्यायालय ने जो फैसला दिया है वह बिल्कुल उचित है।
दरअसल कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने डेरा प्रमुख का समर्थन करते हुए कहा था कि राम रहीम पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाये हैं, लेकिन उनके पीछे करोड़ों लोग खड़े हैं उनकी आवाज क्यों नहीं सुनी जा रही है. अगर इससे भी बड़ी कोई वारदात होती है तो इसके लिए सिर्फ डेरा के समर्थक ही जिम्मेदार नहीं होंगे बल्कि अदालत भी जिम्मेदार होगी.
वहीं साक्षी महाराज ने कहा कि आने वाले दो दशक तक देश में नरेंद्र मोदी सरकार का राज रहेगा। देश के सभी चार शीर्ष पदों पर भाजपा के नेता काबिज हैं। उन्होंने कहा कि चीन मामले में मोदी सरकार की बड़ी जीत हुई है। मोदी सरकार हर मोर्चे पर उम्मीद से ज्यादा बेहतर काम कर रही है।